आज के वक़्त में topical authority के ज़रिए आप अपने blogs, social media accounts, youtube channel, आदि को grow कर सकते है।
Topical authority को समझना बहुत आसान है मगर use करना थोड़ा मुश्किल होता है।
अगर आपको Google के Search Engine Results Page [SERP] पर अपने blogs की ranking को ऊपर लेकर आना है तो topical authority बनानी बहुत ज़रूरी है।
SERP में ranking लाने के लिए आपको google algorithm को proof करना होता है कि आप अपने niche के अंदर बहुत अच्छी expertise रखते है। इसके लिए आपको अपने niche के हर blog को in-depth explain करना होता है।
सिर्फ इतना ही नहीं हमें google को यह तक show करना होता है कि हम अपनी niche के किसी भी topic के हर aspect (पहलु) को अपने blog के अंदर cover करते है।
चलिए, जानते है आख़िर topical authority क्या है, और यह SEO में किस तरह से काम आता है।
Topical authority क्या होती है?
Topical authority का मतलब होता है कि किसी भी एक topic या niche पर expert होना। topical authority के अंदर आप अपनी website की search engines की नज़र में authority बनाते है।
इसको हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते है। मान लीजिए, दो नई website है एक Blueeverthing और दूसरी blueflowers, blueeverything अपनी website के अंदर हर एक blue चीज़ के बारे में content provide करने की बात करती है जैसे कि blue कपड़े, blue चिड़िया, blue फूल, आदि। वही दूसरी website, blueflowers जो कि सिर्फ blue फूल के बारे में ही बताती है जैसे कि blue फूल कितने तरह के होते है, कहाँ पाए जाते है, आदि।
इन दोनों में से blueflowers की topical authority उसके niche के अंदर हो सकती है मगर blueeverything की नहीं हो सकती।
क्यूंकि, किसी के पास सिर्फ blue फूल की जानकारी हो यह यकीन करना मुमकिन है मगर किसी को हर एक blue चीज़ के बारे में पता हो यह यकीन करना मुमकिन नहीं है। आसान शब्दों में कहा जाए तो blueflower की credibility, blueeverything से कई ज़्यादा है।
topical authority के अनुसार आपको अपनी niche के अंदर की हर एक चीज़ को detail में, अपनी website के ऊपर डालना चाहिए।
Google का algorithm, blueflowers जैसी website के blogs को ही SERP के top results में डालता है क्यूंकि इस तरह की website पर google को ज़्यादा विश्वास होता है। इसकी वजह से google आपके blogs की rank कई गुना बढ़ा देता है।
जब google आपकी website के blogs को उसके SERP के top में rank करता है तो उससे आपके blogs पर बहुत सारा organic traffic आता है।
Topical authority क्यों जरूरी है?
अगर आप एक blogger या youtuber है तो topical authority आपके लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है। इसके ज़रिए आपके blog या youtube पर बहुत सारा organic traffic आ सकता है।
Google का algorithm बहुत ज़्यादा advanced होता है। अगर आपको google के SERP में अपने website के blogs की जगह top में बनानी है तो पूरे systematic तरीके से काम करना पड़ता है।
Topical authority के वजह से आपकी website पर एक specific niche के ऊपर, बहुत अच्छी expertise दिखती है। जिसकी वजह से search engines आपके blog की ranking को बढ़ाते है।
Topical authority के अंदर आप अपनी website पर अपने blogs को interlink करते हो। जिससे कोई भी visitor आपके blog को पढ़ने आता है तो जिस topic के लिए visitor आपके Blog को खोलता है उसके साथ वो उस Topic से related और भी ज़्यादा चीज़ो को detail में जान पाता है।
Topical authority के अंदर सबसे ज़्यादा हमें फायदा उसके एक niche पर specific तरह focus करने से मिलता है क्यूंकि-
जब आप किसी भी multiple niche में अपनी authority बनाने के लिए जाते है वह बहुत ही मुश्किल होता है क्यूंकि आपको एक ही वक़्त पर google को यह दिखाना पड़ता है कि आप उन multiple niches में expertise रखते है। multiple niche पर topical authority बनाने के लिए आपको हर एक niche में अपने competitors की authority से compete करना पड़ता है जो कि बहुत ज़्यादा मुश्किल है।
वही जब आप एक specific niche पर अपनी topical authority लाने की कोशिश करते है। तो वो थोड़ा आसान होता है। इसमें आपको अपनी expertise google को दिखाने में आसानी होती है। और जब आप एक specific niche पर अपनी authority लाने की कोशिश करते है तो आपको कम competition का सामना करना पड़ता है।
सन्दर्भ
अगर आप blogging या youtube में अपने career को आगे बढ़ाने की सोच रहे है तो topical authority एक बहुत अच्छी systematic approach है। आपके नए होने पर भी अगर आप topical authority के अनुसार किसी specific niche को चुनते है तो आप अपने blog या youtube channel बहुत ज़्यादा grow कर सकते है।