जब भी कोई Creator, Youtube के ऊपर अपना Channel बनाता है तो कभी-न-कभी उसे Videos को बनाने के लिए Topics को ढूंढने में बहुत ही मुश्किल होती है।
यह एक बहुत ही Normal चीज़ है क्योंकि Youtube के ऊपर अच्छी Video को डालना बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए हमें अपने Video Topics को बहुत ही अच्छे से चुनना चाहिए।
आज के Blog में, मैं आपको बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने Youtube Channel के लिए Video Topics को ढूढ़ सकते है। मगर यह Blog सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनके Youtube Channel एक ही Niche के ऊपर है मतलब कि आपके Channel का Main Content किसी Specific Field के ऊपर ही होना चाहिए।
Video Topics कैसे ढूंढे?
चलिए जानते है 3 तरीके जिनसे आप अपने Youtube Channel के लिए Video Topics को ढूंढ सकते है –
Udemy
Udemy एक बहुत ही Reputed Educational Website है जिसके ऊपर आपको किसी भी Field के Courses Available हो जाते है और यहाँ से हमें अपने Channel के लिए Video Topics बहुत आसानी से मिल सकते है।
आपको बस अपने Niche के Keyword को Udemy के Search Bar में डालना है जिससे उसके ऊपर आपके Niche से Related सारे Courses आ जायेंगे।
आपको उन Courses में से Top और अच्छे Reviews वाले Course के ऊपर जाना है और उसके नीचे आपको Course Content मिल जाएगा। अब आपको उस Course Content के Title से अंदाज़ा मिल जाएगा कि आपको किस तरह के Video Topics पर Video को बनाना चाहिए।
इसका उपयोग करने से आपके content की Quality भी अच्छी होती है क्योंकि जिस चीज़ के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते है आप उस Topic को Free में अपने Youtube Channel पर डालेंगे।
Amazon Kindle
Amazon Kindle एक और बहुत अच्छा Source है Video Topics को ढूंढने के लिए। Amazon Kindle के अंदर हमें बहुत ही बड़ी Quantity में E-Books और Audio books की Variety मिल जाती है।
इसके अंदर भी हम अपने Niche के Main Keyword को Search Bar के अंदर डालकर Search करते है। जिससे आपको आपके Niche के ऊपर लिखी गई Top की Ebooks आ जाएँगी।
अब आपको अपने Niche की Top E-Book का Free Sample मिल सकता है जो कि कई Author Provide करते है जिसके अंदर आपको उन Book में लिखे गए हर Topic का पता चल जायेगा जिनसे आप अपने लिए भी Video Topic निकाल सकते है।
मगर कई बार हो सकता है कि आपके Niche के Authors ने उनके Ebooks के Free Samples नहीं दिए हुए हो। तब आपको Amazon Kindle के ऊपर ही उनके Ebook के Review में जाना चाहिए। Review Section में बहुत से लोग अपनी Queries और Book की Details के बारे में पूछते और बताते है जिसकी मदद से आप अपने लिए Video Topics को निकाल सकते है।
Google तीसरा और आखिरी सबसे Evergreen तरीका है अपने लिए Video Topics को ढूंढने के लिए। Google से आपको वही Topic मिलते है जो Trending होते है।
जिसके लिए आपको Google पर अपनी Niche की Head term को Search Bar के अंदर डालना है। उसके बाद आपको उस Page को Scroll करके Footer के पास जाकर Related Searches मिल जायेंगे जिससे आपको उस Head Topic के Current Trending Topics मिल जायेंगे।
इसके अलावा Google अपने Search Results के Page में एक और Tab रखता है ‘People Also Ask ’ जिसकी मदद से आपको उस Main Head term के आसपास वाले Video Topics को ढूंढ़ने में आसानी होती है।
सन्दर्भ
मेरे ऊपर दिए गए 3 तरीको से आपके पास बहुत ही अच्छी Quantity में Topics हो जायेंगे। एक Content Creator के life में ऐसा Phase आता ही है जब उसके पास अच्छे Topics की कमी होती है या फिर उसका mind Block हो जाता है।
तब यह Tips आपको नए और अच्छे Topics को ढूंढने में मदद करेंगी हालाँकि मेरी दी हुई 3 Tips सिर्फ Video के लिए Topics को ढूंढने में ही नहीं बल्कि Bloggers को Blog के लिए नए Topics को ढूंढने मे भी मदद करेंगी।