Adsense को एक बहुत अच्छा advertising network माना जाता है हालांकि आपको अगर Adsense के ज़रिए अपनी website पर ads लगाने है तो आपको आपकी website के ऊपर उसका approval लेना होता है।
Adsense के ज़रिए बहुत सारे bloggers और youtubers इस वक़्त पैसे कमा रहे है। मगर Adsense का approval लेना, कई बार बहुत मुश्किल हो सकता है।
अगर आपकी website का सब कुछ अच्छा रहता है तो Google की तरफ से इसका approval आपको 2 से 3 working days में आ जाता है मगर, कुछ cases में इसके approval को आने में एक सप्ताह तक लग सकता है।
Adsense Approval कैसे लें?
Adsense का approval लेने के लिए आपको Adsense की website पर जाकर sign-up करना होता है। जिसमें आपको अपनी personal details और साथ में अपनी website की details को डालना होता है।
उसके बाद google team आपकी website को inspect करती है। Adsense के approval में सबसे important होता है आपकी website का content अच्छा होना और user-friendly होना।
इस blog में, मैं आपको आपकी website पर Adsense approval की tips दूंगा, कि किस तरह से आप अपनी website में changes को लाकर, उसे अच्छा और user-friendly बना सकते है।
Adsense Approval की 5 Tips
चलिए एक-एक करके समझते है कि किस तरह से आप अपनी website को perfect बना सकते है जिससे आपकी website पर adsense का approval आ सके।
Site Structure
Site Structure का मतलब होता है कि आप अपनी website के structure को कैसे बनाते हो, मतलब कि आप अपनी website के content को किस तरह से categorize और diversify करते हो।
आपकी website पर article अलग-अलग language में हो सकते है जैसे कि हिंदी, इंग्लिश, आदि, जिन्हें आप उनकी category में divide कर सकते है। इसी तरह से हम अपने content को भी category और sub-category में divide कर सकते है, जिससे आपकी website का user experience अच्छा हो सके।
और अगर कोई Bot आपकी website को inspect करने आए तो वो भी आपकी site को आसानी से explore कर सके।
अगर आप अपनी website के structure को अच्छा रखते है तो Google team आपकी website को user-friendly मानती है।
Adsense approval के लिए हमारी website का user-friendly होना primary objective होता है।
Quality Articles
आपके adsense के reject होने का सबसे common कारण आपकी website के articles की quality अच्छी ना होना होता है।
अगर आपके webpages का content qualitative नहीं है,या आपका content बहुत thin है जैसे कि सिर्फ 2 -4 lines ही लिखी हुई है, बड़े बड़े topics को आप एक paragraph में define कर रहे है, कोई भी topic अच्छे से explain नहीं किया है तो आपके adsense का approve होना नामुमकिन है।
आप अपनी website पर short articles लिखो या long, वो articles qualitative और informative होना चाहिए।| आपके website के articles बिल्कुल original होने चाहिए, मतलब आप किसी और website के articles को copy-paste नहीं कर सकते है।
इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी और के articles का कुछ भी नहीं पढ़ सकते, इसका मतलब है आप idea और information ले सकते है दूसरे के articles को पढ़कर, मगर उसकी knowledge और information से अपने articles को enhance करके अपनी website पर डाल सकते है।
मगर एक चीज़ याद रखें सिर्फ words को change करने से कोई article enhanced नहीं होता है हमें पूरे scenerio को ही change करना होता है।
Quality articles के होने से आपके users आपकी website से bounce back नहीं करते है और उनका user experience अच्छा होता है। जिससे आपके adsense के approval के chances काफी बढ़ जाते है।
Good Design बिना popup और sticky ads के।
कुछ bloggers जब तक adsense approve नहीं होता है तब तक अपनी website के ऊपर ध्यान ही नहीं देते है। वह उस पर कोई भी theme लगा देते है ना ही किसी प्रकार की designing करते है।
ऐसे bloggers अपने website पर बहुत सारे unnecessary popup ads, sticky ads और email collector लगा देते है। जिससे आपके website पर आने वाले users का experience बहुत खराब होता है।
और जैसा कि मैंने पहले भी बताया user experience एक बहुत महत्वपूर्ण चीज़ है google team के लिए, इसलिए आपके adsense का approval आना बहुत मुश्किल हो जाता है।
कुछ blogger अपने Blog पर, कई affiliate ads को लगा कर रखते है, जबकि adsense की strict policy के अंदर साफ़ लिखा है कि आप दूसरे कोई advertising platform का use नहीं कर सकते है।
इसलिए हमें अपनी website के design को simple और अच्छा रखना चाहिए बिना किसी Popups के।
Website Loading Speed
यह एक बहुत important चीज़ तो नहीं है adsense के लिए मगर, आपकी website की Loading speed अच्छी होती है तो user experience बहुत अच्छा होता है और बाकी सारी चीज़ो के अच्छे होने पर आपके adsense के approval का आना लगभग तय होता है।
इसकी एक और वजह यह है कि जब आपकी website को inspect करने के लिए web crawler आता है तो आपका server उससे बहुत अच्छी तरह respond करता है, और website की information बहुत ही अच्छी तरह से share करता है।
जब आपका server इतनी अच्छी तरह से respond करता है तो वो crawler को यह signal देता है कि आपके website के अंदर कोई भी technical problem नहीं है।
Website Loading Speed को अच्छा रखने से हमारे users का experience भी बहुत अच्छा होता है। इसके बाद हमारे adsense का approval आना almost guaranteed होता है।
Create Basic Pages
कई website के adsense approval इसलिए ही नहीं आते क्योंकि उनकी website बिल्कुल professional ही नहीं लगती है।
हमें अपनी website के ऊपर trust और professionalism दिखाने के लिए अपनी website में कुछ basic pages को ज़रूर create करना चाहिए।
कुछ Basic pages के example है:
- Privacy Policy
- Terms & Conditions
- Disclaimer
- About Us
- Contact Us
इन pages को बनाने से आपके adsense approval के chances बहुत ज़्यादा बढ़ जाते है। अगर आपको इन pages के Content को लिखना नहीं आता है तो आप google पर privacy policy generator या terms and conditions generator आदि को search करके इन tools के ज़रिए basic pages के content को लिख सकते है।
आपको सिर्फ tools के अंदर, अपनी site की details को डालना होता है जैसे कि आपका नाम, email, site का नाम, आदि। मगर इसके ज़रिए आप बहुत आसानी से basic pages को बना सकते है।
सन्दर्भ
अगर आप मेरी दी गयी Adsense Appproval की Tips को Follow करेंगे तो आपका adsense approval बहुत आसानी से आ जाएगा।
हालांकि adsense approve करवाना एक बहुत ही पहला step है पैसे कमाने के लिए क्योंकि adsense से earn करने के लिए आपको traffic की ज़रूरत होती है जो कि अपनी website पर लेकर आना सबसे मुश्किल काम होता है।