आज के वक्त में business को grow करने के लिए, हमें हर तरह की marketing techniques को use करना पड़ता है। 

और आज के जमाने में digital marketing कई businesses के लिए काफी लाभदायक साबित हुई है। 

Digital marketing को समझना जितना आसान है।  उसे real में करना उतना ही मुश्किल है। digital marketing में आपको लगातार अपने ideas और techniques को बदलते रहना पड़ता है। 

Digital marketing में कई तरह के बदलाव समय-समय पर आते रहते है। इसके इतने बदलाव का कारण digital market में हर रोज़ होने वाले updates होते है। 

अगर आपको एक अच्छा digital marketer बनना है तो उसके लिए इन digital marketing के updates को समझना बहुत ही ज़रूरी होता है। 

एक अच्छे digital marketer को पता होता है कि उसके profession में updates का कितना महत्व होता है।  और उनको अच्छी तरह से पढ़कर समझता है। अगर आप इन changes को adopt नहीं करते है तो आपकी digital marketing की strategies flop होना शुरू हो जाती है। 

इस blog में मैं एक अच्छा digital marketer कैसे बने, इस बारे में ही 4 सबसे Important tips के बारे में बताऊंगा। 

1. कभी कोई Digital Marketing Institute को join न करें। 

अगर आप digital marketer बनना चाहते हो और एक digital marketing institute में admission लेते हो,  तो आपका पहला step ही ग़लत साबित हो सकता है। 

इसकी सबसे बड़ी वजह इन digital marketing institute के course में महीनों तक न होने वाले changes है। 

हर वक़्त day-to-day basis पर digital marketing में updates आते रहते है। और यह institutes उन updates को ignore कर देते है। क्यूंकि इन्हें अपने courses को update करना कभी-कभी costly पड़ता है। 

आप किसी भी तरह से digital marketing कर रहे हो जैसे कि SEO, social media marketing आदि। अगर आप इनके किसी भी प्रकार के updates से वाकिफ़ नहीं होते है तो course को पढ़ने से आपकी knowledge पुरानी हो जायेगी। 

मैं खुद कई बड़े digital marketing institutes के students से मिला हूँ, उनको digital marketer बनने के लिए जिस basic knowledge की ज़रूरत होती है वह तक नहीं है। 

अगर एक अच्छा digital marketer बनना है, तो आपको मेरे इस point से offend होने की ज़रूरत नहीं है क्यूँकि अगले point में मै आपको बताने वाला हूँ कि आप किस तरीके से इस Profession में आ भी सकते है और साथ में अच्छी fresh knowledge भी बढ़ा सकते है। 

2. एक Industry professional से काम सीखें। 

Industry professional वो होते है जो कि किसी industry में specific knowledge रखते हो और वहीं काम भी करते हो। आपको किसी digital marketing के industry professional के पास ही digital marketing सीखनी चाहिए। 

आख़िर एक industry professional कैसे digital marketing institute से अच्छा हो सकता है? इसकी वजह बहुत ही simple है एक industry professional daily अपने काम में new challenges देखता ही नहीं बल्कि उन challenges के solutions तक निकालता है। 

Industry professional अपने काम में बहुत ही focused होते है इस वजह से वो किसी भी तरह की digital marketing से related updates को कभी भी ignore नहीं करते है। 

एक Industry professional के साथ काम करके आपकी knowledge ही नहीं बढ़ती बल्कि digital marketing में जो updates आते है उन्हें किस तरह से अपने काम में use करें, इसका भी experience लेते है। 

Industry professional का काम करने का एक organized तरीका होता है। जिससे आपको digital marketing की हर चीज़ के बारे में बहुत अच्छे समझ आता है। और आपका basic बहुत अच्छी तरह से clear रहता है। 

अगर आपको एक अच्छा digital marketer बनना है। तो आपको digital marketing के basics की knowledge रखना बहुत important होता है। 

3. Official documentation से ही updates को जानें। 

जैसा की मैंने आपको blog के शुरुआत में ही बताया कि digital marketing में updates के ऊपर, अगर आप ध्यान न दें तो आपकी अच्छी-से-अच्छी marketing strategy भी flop हो सकती है। 

इसलिए, हमें updates की knowledge रखना बहुत ज़रूरी होता है। और अगर आपको किसी भी तरह के updates की knowledge लेनी हो तो सिर्फ official documentation को ही read करें। 

आप अगर SEO करते हो या फिर social media marketing या email marketing इत्यादि, में से कोई भी चीज़।  तो इनमें किसी भी तरह के update आने पर या कई बार आने से पहले, इनकी company एक official documentation ज़रूर provide करती। 

लगभग हर कंपनी email, notification, blog या pdf आदि द्वारा updates के बारे में information देती है।  उदाहरण के तौर पर जब भी facebook अपने किसी भी feature को launch करने वाला होता है उससे पहले वो उसके सारे creators को email  या फिर उनके account में notification के ज़रिए information पहुँचाता है। 

Official documentation को पढ़ के information लेना एक अच्छे digital marketer की पहचान होती है। 

क्यूँकि जब भी आप किसी और के ज़रिए कोई information लेते है तो वो उसके हिसाब से जो important लगता है वहीं बताता है जबकि कई बार जब हम खुद official documentation पढ़ते है तो कई और चीज़े important होती है। 

4. अपने खुद के digital asset को launch करें।  

जैसे ही आपको digital marketing के बारे में इतनी sufficient knowledge हो जाए कि आप अपना digital asset launch कर सकते हैं तो आपको तुरंत digital marketing के अंदर entry ले लेनी चाहिए। 

आप चाहें कहीं job करें मग़र जो experience आपको digital marketing में खुद के asset को बनाने और चलाने में मिलेगा वह job के द्वारा मिले गए experience से कई गुना ज़्यादा होता है। 

क्यूँकि जब हम अपने खुद के digital asset के लिए काम करते है उसमें अपनी पूरी जान लगा देते है। साथ ही अपने खुद के successful digital asset के होने से आपकी अच्छी जगह job लगने के chances बहुत बढ़ जाते है। 

हाँ! हो सकता है आपसे बहुत सारी गलतियां हो। मगर आप अपनी हर एक गलती से बहुत सारा experience लेंगे और एक अच्छे digital marketer को experience और knowledge लेने में कभी भी दिक्कत नहीं होती है। 

यह experience आपको तब काम आता है जब आपके पास कभी कोई नया brand आपसे freelance service लेने के लिए आता है। 

आप अपने digital asset पर करी गयी mistakes को नहीं दोहराते। जिससे आप अपने client को अपनी knowledge के अंतर्गत अपनी best services provide करते है। 

सन्दर्भ 

Digital marketing एक dynamic industry है। और आपको किसी भी dynamic industry में survive करने के लिए quick decisions लेने पड़ते है। अगर आपको digital marketing में सफ़लता हासिल करनी है अपने हर step को सोच समझ कर लें।

इसीलिए हो सकें तो मेरे experience के basis पर दी गयी चारों tips को ज़रूर follow करें, एक अच्छा Digital Marketer बनने के लिए।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x