अगर आप भी एक ब्लॉगर हो या आपकी भी एक बिज़नेस वेबसाइट है तो SEO एक ज़रूरी तकनीक है जिससे आप अपनी website पर traffic बढ़ा सकते हो!
SEO करने के लिए बहुत सारे ज़रूर metrics है जिनका आपको ख्याल रखना पड़ता है जैसे Bounce Rate, Exit Rate, Session Duration, आदि!
Dwell Time भी एक ऐसा Metrics है जो आपको Google Analytics में नहीं मिलेगा पर फिर भी कुछ SEO experts इसे ज़रूरी मानते है!
तो अब आगे बढ़ते है और जानते है की आखिर ये Dwell Time है क्या और इसे कैसे बेहतर किया जा सकता है?
Dwell Time क्या है?
Dwell Time का मतलब है जब एक व्यक्ति Google के search bar में कुछ search करता है तो Google उसके अनुसार अपने database से सबसे उत्तम सामग्री ढूँढ कर दिखाता है!
अगर कोई व्यक्ति किसी भी सामग्री पर क्लिक करके वापिस SERP (search engine result page) पर आ जाता है तो उसे Dwell Time कहते है!
अब आप कहेंगे की इसे तो Bounce rate कहते है फिर ये Dwell Time कैसे हुआ?
असल में जब आप अपनी website कहीं भी शेयर करते है जैसे Facebook, WhatsApp, Pinterest, आदि तो वहां से आने वाले लोग जब आपकी website पर आते है और उसी वक़्त वापिस चले जाते है तो उसे bounce rate माना जाता है!
ये bounce rate SERP पर भी गिना जाता है और Google analytics में bounce rate के तौर पर ही दिखाया जाता है! पर, कुछ SEO experts इसे Dwell Time भी कहते है!
जब लोग आपकी website पर ज़ादा टाइम बिताने लगते है तो search engines को पता लग जाता है कि आपकी साइट पर जो सामग्री (content) है उसे लोग पसंद कर रहे है! इससे आपकी ranking में भी सुधार आता है!
और बेहतर समझने के लिए आप नीचे दी गयी वीडियो देख सकते है!
Dwell Time को कैसे बेहतर करे?
जो चीज़े Bounce Rate को घटाने के लिए की जाती है वही चीज़े Dwell Time को बेहतर करने के लिए की जाती है! जो 4 बाते सबसे ज़ादा ज़रूरी होती है वो नीचे दी गयी है:-
- वेबसाइट की गति (Website Speed)
- वेबसाइट इंटरफ़ेस (User Interface)
- प्रयोगकर्ता का अनुभव (User Experience)
- सामग्री की गुणवत्ता (Content Quality)
वेबसाइट की गति
वेबसाइट की गति अच्छी होना बहुत ज़रूरी है! ये Dwell Time बेहतर करने में तो ज़रूरी है ही साथ ही साथ bounce rate घटाने, conversions बढ़ाने, profit बढ़ाने में भी मददगार है!
साथ ही Google खुद मानता है की अच्छी गति वाली वेब्सीटेस को Google अच्छी ranking देता है! यानी हम कह सकते है कि अच्छी गति वाली वेबसाइट होना बहुत ज़रूरी है!
वेबसाइट इंटरफ़ेस
वेबसाइट इंटरफ़ेस अच्छा होना भी ज़रूरी है क्योंकि ऑनलाइन दुनिया में सामग्री को राजा कहा जाता है पर ये भी कहा जाता है की अगर आपकी सामग्री अच्छी भी हो पर वेबसाइट का इंटरफ़ेस और डिज़ाइन अच्छा ना हो तो लोग उस वेबसाइट पर रुकना पसंद नहीं करते!
एक अच्छा इंटरफ़ेस आपका Dwell Time बढ़ाने में तो मदद करेगा ही साथ ही साथ आपके उपयोगकर्ताओं का आपकी वेबसाइट पर भरोसा भी बढ़ाएगा!
भरोसा बढ़ने पर लोग आपकी वेबसाइट पर बार बार आएँगे जो की ज़रुरी metrics बेहतर करने में मदद करता है जैसे loyalty rate, returning visitors, आदि!
प्रयोगकर्ता का अनुभव
प्रयोगकर्ता का अनुभव अच्छा करना ज़रूरी है तभी आप उनके साथ एक भरोसेमंद रिश्ता बना पाएंगे और अपना बिज़नेस बढ़ा पाएंगे! साथ ही ये Dwell Time को बेहतर करने में आपकी मदद करेगा!
प्रयोगकर्ता का अनुभव बेहतर करने के लिए अपनी वेबसाइट पर जो popup ads, banners, या दूसरी चीज़े है जिनसे आपके प्रयोगकर्ता परेशान हो सकते है और आपकी वेबसाइट छोड़के जा सकते है उन्हें तुरंत हटाइये!
क्योंकि अगर आप शुरू में ही आपने प्रयोगकर्ता को तंग कर देंगे और उनका विश्वास खो देंगे तो वे दोबारा आपकी वेबसाइट पर नहीं आएँगे जिससे आपकी कमाई सिफ़र (zero) हो जायेगी!
सामग्री की गुणवत्ता
अच्छी वेबसाइट होने के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है वो है आपकी वेबसाइट की सामग्री! यदि आपकी सामग्री लोगो को अपने साथ जोड़के नहीं रख पाती और लोग उसे देखे बिना आपकी वेबसाइट को छोड़ देते है तो आपको इसके उपर काम करना पड़ेगा!
अच्छी सामग्री हमेशा आपके प्रयोगकर्ता की भावना को छुएगी और अपने साथ जोड़के रखेगी! इससे आपका Dwell Time टाइम तो बढ़ेगा ही साथ ही आप लम्बे समय तक बिना किसी परेशानी या Google penalty के अपनी वेबसाइट को चला पाएंगे!
SEO में Dwell Time क्यों ज़रूरी है?
SEO Digital marketing की एक मुश्किल तकनीक है पर अगर इसे सही से किया जाए तो ये आपकी वेबसाइट पर हज़ारों या लाखों लोगो को ला सकता है वो भी बिना किसी पेड एड्स (paid ads) के!
SEO में हर metrics को समझना और उसी के हिसाब से वेबसाइट में फेरबदल करना आपको कामयाब बनाता है! इसलिए Dwell Time भी SEO में एक ज़रूरी metrics है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता!
निष्कर्ष
Dwell Time की बेहतरी ज़रूरी है ताकि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले लोगो की संख्या बढ़ती रहे पर इसे बेहतर करने के लिए आपको कुछ अलग करने की ज़रूरत बिलकुल भी नहीं है!
बस अपनी वेबसाइट को सबसे बेहतर बनाना और अपने प्रयोगकर्ता को सबसे अच्छी सामग्री सबसे अच्छे तरीके से देना ही आपको Dwell Time बेहतर करने में मदद करेगी!