आज के वक़्त में Instagram एक बहुत ही बड़ा Social Media Platform है। बहुत सारे Creators इस Platform के ऊपर अपने Account की Growth करना चाहते है और जो Growth कर चुके है वो अपनी Growth को Stable रखना चाहते है।

मगर इतने बड़े Platform के ऊपर अपनी जगह को बनाए रखना इतना आसान नहीं होता है और अगर आप ऐसा करना चाहते है तो Instagram SEO का उपयोग करना एक बहुत अच्छी शुरुआत होगी।

Instagram SEO की मदद से हम अपने Posts और Videos पर बहुत सारा Organic Traffic लेकर आ सकते है। आज के Blog में हम Instagram SEO क्या है और Instagram SEO को कैसे करें, इस बारे में ही जानेंगे।

Instagram SEO क्या है?

Instagram SEO के अंदर हम अपने Instagram Account के  Content को Optimize करते है ताकि हमारे Account के Post को हम Instagram के Search Results में लेकर आ सकें। इससे हमें हमारे Instagram Account पर बहुत सारा Organic Traffic मिलता है।

Instagram के ऊपर पहले हम Hashtag, Username, या Location के ज़रिए ही किसी भी Post को Search कर सकते थे लेकिन अब हम Keywords Search के ज़रिए भी Instagram पर Posts, Reels, और Videos को Search कर सकते है।

अब Instagram के अंदर पहले और अभी में ऐसा क्या Difference आया है जो कि हमें Instagram पर SEO करना चाहिए। असल में Instagram Algorithm अब Hashtag के अलावा Caption और Image के Text को भी अच्छे से Read कर सकता है। जिसकी वजह से अब हमें Instagram SEO के ऊपर ध्यान देना चाहिए अगर  अपने Account के ऊपर Organic Traffic चाहिए तो।

Instagram Search Bar पर हम कोई Keyword Search करेंगे और वह Keyword अगर किसी भी Post या Video के Caption से Match होता है तो Instagram उस Post या Video को Instagram के Search Results में दिखाएगा।

Instagram के ऊपर SEO करने से आपको तीन फ़ायदे होंगे। पहला आपको बहुत सारे Organic Likes मिलेंगे, दूसरा आपको Targeted Followers मिलेंगे, और तीसरा आपको Long Term तक एक Stable Traffic आता रहेगा।

Instagram SEO कैसे करें?

चलिए जानते है किस तरह से हम अपने Instagram Account के ऊपर SEO कर सकते है –

Content Quality

Instagram SEO के अंदर आपके Content की Quality को अच्छा रखना बहुत ज़रूरी होता है। अगर आपके Instagram Account के Past Content की Quality अच्छी नहीं है तो वह भी Instagram SEO के लिए अच्छा  नही है।

Instagram पर अच्छी तरह से SEO करने के लिए आपके Content की Quality High होने के साथ ही आपके Content का Unique और Original होना बहुत ज़रूरी है। कई Instagram Accounts उनके Posts में Copied Content को डालते है जो कि Instagram पर SEO करने के लिए अच्छा नहीं है।

अगर आपको अपने Content की Quality को High रखना है तो Instagram के अंदर Content Guidelines और Recommendations को Follow करना चाहिए। अगर आप Content Guidelines को Violate करते है तो आपका Account या सिर्फ आपकी Post को Instagram अपने Platform से Remove कर देता है।

मगर Recommendations को Violate करने पर Instagram उस Post को Remove नहीं करता है बल्कि उसको Search Result में बहुत नीचे रखता है। जिस वजह से उस Post को Search करने में बहुत दिक्कत आती है। इसलिए हमें हमारे Posts को Recommendations और Content Guidelines के अंदर ही बनाना चाहिए।

Caption और Text

Instagram SEO में आपको अपने Instagram Post के Caption और Text के अंदर उस Post को अच्छी तरह से Describe करना पड़ता है। क्योंकि पहले Instagram Post के अंदर लिखे Caption के Keywords को Instagram Algorithm Read नहीं करता था मगर अब वह करता है इसलिए अबअच्छे से Caption को लिखना बहुत ज़रूरी है।

मतलब कि अब आपको Instagram पर Post के Caption और Text को उससे  Related Keywords का Use करके लिखना चाहिए। यह एक बहुत ही अच्छा Chance है उन Brands के लिए जो Less Known है, वह Brands अब Keyword Search के ज़रिए अपने Instagram Posts को Search Results के Top पर लेकर आ सकते है।

Freshness Of Content

Freshness Of Content का मतलब है कि आपके Instagram Account का Content कितना Fresh है कि Instagram उसे अपने Search Results में दिखा सके।

Instagram आपके Content की Freshness को उसके ऊपर आने वाले Likes और Searches को देखकर समझता है। अगर आपके Post की Searches Time-To-Time अच्छी तरह से होती है तो Instagram उसे Search Result के अंदर दिखाता रहता है।

आपके Content की Freshness सिर्फ उसके Posting Time के ऊपर Depend नहीं होती है अगर आपका Content बहुत पहले Post किया गया हो मगर उसके ऊपर अभी-भी Likes और Comment आते है तो वह Content भी Fresh कहलाता है। और ऐसे ही Posts के Search Result में Top पर आने के Chances ज़्यादा होते है।

Images/Video में Alt Text डालना।

Alt Text किसी भी Image का Description होता है। अगर आप इसको अपने Post की Imageके अंदर डालते है तो Instagram Algorithm आपके Content को और भी अच्छी तरह से समझ पाता है।

जिनको Visual Impairment की Problem होती है उनके लिए Alt Text बहुत ही महत्व रखता है। अगर आप अपने Instagram Post के ऊपर Alt Text का उपयोग नहीं करते है, और कोई User Instagram पर Screen Reader का उपयोग करता है तो Instagram अपनी Object Recognition Technology का Use करके Photo के Alt Text को Automatically Generate करके सुनाता है।

हालांकि Instagram के ज़रिए Generated Alt Text उतने Effective नहीं होते है ना ही Instagram SEO में काम आते है। इसलिए हमें अपनी Image के Alt text को खुद लिखना चाहिए सही Keywords को Add करके ताकि Instagram Algorithm उसे Read कर सके और हमारी Instagram Post Search Results के अंदर आ सकें।

सन्दर्भ

Instagram SEO के वजह से Instagram Users वही Content को Top Search Results में देखते है जो कि High Quality होता है और साथ ही उनके लिए Relevant होता है।

Instagram SEO को करने से आप अपने Content के ऊपर बहुत सारा Organic Traffic लेकर आ सकते है, जो कि Targeted Audience होती है और आपके Content को पसंद भी करती है। SEO के ज़रिए हम अपने Instagram Account की Growth को अच्छा करते है।

साथ-ही Recommendations और Content Guidelines का उपयोग करके आप आपके Instagram Account की Quality भी बहुत ज़्यादा अच्छी रखते है जो कि Instagram SEO करने का Main Factor है।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x