अपनी Business Website के ऊपर Organic Traffic को लाना एक बहुत ही बड़ा Challenge होता है| इसलिए Website के ऊपर Organic Traffic को लाने के लिए हम SEO का उपयोग करते है|
मगर जब आपका Business सिर्फ Local Area में अपनी Service देता है तो आपको Local Searches में अपनी Website को लेकर आने की ज़रूरत होती है जिसके लिए हमें Local SEO करने की ज़रूरत होती है|
Local SEO क्या होता है?
Local SEO एक Search Engine Optimization [SEO] की Strategy है जिसकी मदद से हम हमारे Business को Google के ऊपर और भी Visible करते है ताकि हमारा Business Local Search Results में आसानी से आ सके|
Local SEO को करना बहुत ही Important होता है क्योंकि बहुत सारे लोग Google का Use करते है अपने आसपास के Local Businesses को ढूंढने के लिए|
आज इस Blog में, मैं आपको Local SEO करने के लिए 3 Tips बताऊंगा कि किस तरह से आप अपने Business के ऊपर Local Organic Traffic लेकर आ सकते है|
Local SEO करने के लिए 3 Tips
Local SEO को करने के लिए आपके अपने Business की Google Business Profile [GBP] का होना बहुत ज़रूरी होता है| हम Google Business Profile को पहले Google My Business [GMB] के नाम से जानते थे|
चलिए जानते है 3 Tips जिससे आप Local SEO को कर सकते है-
Local Words के ऊपर Focus करें|
Covid-19 के बाद Local Searches के ऊपर बहुत बड़ा Boom आया है| Local Searches के अंदर सबसे ज़्यादा ‘Near Me’ के Keyword पर Searches आ रहे है|
जैसे कि ‘Shoe Shop Near Me’, ‘Petrol Pump Near Me’, ‘Medical Near Me’, ‘Restaurant Near Me’, आदि की Local Searches बहुत ज़्यादा हो रही है| मतलब कि इस तरह के Keywords आज के वक़्त में बहुत Important है|
अगर आप इन Local Keywords के Around अपने Business के लिए Content को लिखकर Google Business Profile [GBP] पर या अपनी Website पर डालते है तो आपके Business के ऊपर बहुत ही अच्छा Response आ सकता है|
Local News और Stories को Cover करें|
अगर आप अपने GBP Account के ऊपर Text Based Content को Post करते है ख़ासकर आप अपने Area की कोई Local News या Story को डालते है तो वो बहुत ही अच्छा होता है|
जैसे कि अगर मैं Delhi में रहता हूँ और मेरा Business भी Delhi के अंदर होता है तो मैं Delhi की Local News और Stories को अपने Google Business Profile [GBP] के ऊपर Publish करता हूँ तो उसके ऊपर बहुत अच्छा Response आएगा|
इसी तरह से जब आप अपने GBP Profile के ऊपर अपनी Local City की Local News और Stories को Post करते है तो Google का Algorithm आपके Business की Profile को Priority देता है|
यह एक बहुत ही Uncommon Trick है और इसे हर एक Business नहीं Use करता है इसलिए इसके ज़रिए आप अपने Local Pack के Competitors को Beat करके अपनी Business Profile को Top पर लेकर आ सकते है|
Real Reviews पर Focus करें|
आपको अपने Google Business Profile [GBP] के ऊपर Fake Reviews को ना डलवाते हुए Real Reviews को English में डलवाना चाहिए| English में डलवाने का मतलब यह नहीं है कि दूसरी Language में Review नहीं डलवा सकते है सभी Language में Real Review अच्छा होता है|
हालाँकि English में Reviews को डलवाने से Google का Algorithm और भी अच्छी तरह से आपके GBP Account के Review को समझ कर आपकी Ranking को Improve करता है|
अगर आपके Business के GBP पर 1-2 Lines के ही मगर Regular (जैसे हफ्ते में 3-4) तीन-चार Reviews आ रहे है तो आपके लिए अच्छा है| हर Ranking Factor को Google एक Weightage देता है जिससे हम हमारी Ranking में Improvement लेकर आते है और Real Reviews का Weightage एक Ranking Factor के तौर पर बहुत ज़ादा होती है|
इसका मतलब यह नहीं होता है कि आप Fake Reviews को खरीद लें जैसे कि आजकल कुछ Business एक साथ बहुत से Fake Reviews को डलवा लेते है| मगर Google का Algorithm इस वक़्त बहुत ही Advanced है अगर आपके GBP पर एक साथ बहुत सारे Review आते है तो Google का Algorithm आपके Review Graph और Activity को देखता है और अगर उसे कुछ गलत लगता है तो वो उन सारे Reviews को Inappropriate बताकर हटा देता है जिससे आपके Business की Listing तक Suspend हो सकती है|
इसलिए आपको अपने Real Customers से Request करना चाहिए अपने GBP Review के लिए ताकि आपके पास Real Review आए जो कि Valuable होते है|
सन्दर्भ
बहुत से Business Owners अपने Google Business Profile के लिए बहुत सारे Backlinks बनाते है या फिर उसे Promote करते है| मगर वो अपने GBP को Updated नहीं रखते है ना ही Local Keywords से Related Content को डालते है जो कि सबसे बड़ा Reason होता है कि उनकी Profile Organically Top पर नहीं आती है|
इसलिए हमें उन चीज़ों पर ज़्यादा Focus करना चाहिए जो कि ज़्यादा मायने रखती है| जैसे कि Real Reviews को डालना और Local News/Stories को Cover करना|
अगर आप मेरे दिए गए तीनों Tips को अच्छी तरह से Follow करते है तो आपके Business की GBP को Top पर आने में बहुत आसानी हो जाएगी|