आज के समय में Podcast Channels की Growth अच्छी तरह से रफ़्तार पकड़ रही है। Podcast Channel उनके लिए बहुत अच्छा होता है जिन्हे Traveling करते हुए या फिर कोई भी काम करते हुए सिर्फ सुनकर Information लेना अच्छा लगता है।

Worldwide Smartphones और Digital Marketing की Growth के बाद Podcast channels को Subscribe करने में बहुत से लोग इस वक़्त Interested है। इसकी Growth का एक और सबसे बड़ा कारण यह है कि Podcast के अंदर Creators बहुत सारे Topics Available कर पाते है, जिन्हें लोगों को सुनना पसंद है।

हमें Podcast Channel क्यों बनाना चाहिए?

एक Creator के लिए Podcast Channel को Start करने का सबसे बड़ा और अच्छा Benefit यह है कि उसे अपने Face को दिखाना नहीं पड़ता है और साथ ही आप इसे किसी भी वक़्त और कहीं भी बना सकते है जैसे कि हम Blogging कहीं भी कर सकते है।

Podcast के अंदर हमें ज़्यादा Technical Knowledge रखने की ज़रूरत नहीं होती है। हालांकि Blogging में हमें कई तरह कि Technical Knowledge रखने की ज़रूरत होती है (जैसे SEO)। साथ ही Podcast Channel एक बहुत अच्छा Earning Source साबित हो सकता है क्योंकि इसके अंदर आप Sponsors ले सकते है या फिर अपने Podcast Channel के ऊपर Subscription भी रख सकते है।

पिछले कुछ सालों से Google, Podcast Channels को US और UK के अंदर बहुत ज़्यादा Push कर रहा है। और अगर आपके Channel पर US या UK का Traffic आता है तो आप बहुत सारे पैसे कमा सकते है। कुछ वक़्त बाद Google Podcast को India के अंदर भी Push करेगा और इसका Competition इस वक़्त India के अंदर बहुत कम है।

इस Blog के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि आप Podcast Channel कैसे शुरू कर सकते है और उसके लिए Podcasts को कैसे बना सकते है।

Podcast Channel कैसे शुरू करें? Podcasts कैसे बनाए?

एक Podcast Channel को Start करने के लिए 3 Major Steps होते है-

  1. Recording And Editing
  2. Podcast Hosting
  3. Submission To Directories

इन Steps को Segregate करके मैं आपको और भी Simple तरीके से 8 Steps में समझाऊंगा कि किस तरह से आप अपने लिए Podcast channel को बना सकते है। इन 8 Steps के अंदर मैंने हर चीज़ के बारे में समझाया है जिससे आप बहुत आसानी से अपना Podcast Channel बना सकते है।

चलिए, जानते है यह कौन से 8 Steps है जिनसे आप एक Podcast Channel बना सकते है

Niche को Select करना।

एक Podcast Channel को बनाने से पहले आपको उसके लिए एक Niche को select करना पड़ता है मतलब कि आप किस Topic के ऊपर Podcasts को बनाएंगे।

हमें उसी Niche को चुनना चाहिए जिसके ऊपर हम अच्छी तरह से Knowledge रखते हो। और जिसके ऊपर हम अच्छी तरह से बोल सकते है। ताकि हमें अपने Podcast Channel के लिए Podcast को बनाने में आसानी हो।

जब आप अपने Niche को Decide कर रहे हो तो आपको उसे Buzzsumo पर ज़रूर check करना चाहिए। BuzzSumo एक ऐसा Tool है जिससे हमें पता चलता है कि हमारे Niche के Topics Social Media पर Consumable है या नही। मतलब कि वह Topics के Blogs और Videos Social Media पर चल रहे है या नहीं।

हमें वही Niche को चुनना चाहिए जो कि Social Media की Audience अच्छी तरह से Consume कर सके। क्योंकि अगर आपके Niche के ऊपर Audience ही Available नहीं होगी तो Traffic कैसे आ सकता है।

Podcast के लिए कौनसे Equipment की ज़रूरत है।

Podcast Channel को Start करने के लिए हमें बहुत ज़्यादा Equipment की ज़रूरत नहीं होती है इसके अंदर आपको सबसे Important होता है Podcast को Record करने के लिए एक अच्छे Microphone का होना।

अब आप चाहे तो Blue Yeti का अच्छा सा Microphone ले सकते है जो कि 15-20k तक आ सकता है। और अगर आपका Budget कम है तो आप एक अच्छे-से Smartphone के Microphone का भी उपयोग कर सकते है।

Podcast को Record करने के लिए सिर्फ Microphone ही Main चीज़ है इसलिए अगर आप एक अच्छी Quality का Podcast Channel बनाना चाहते है तो आपको एक अच्छे Microphone को Purchase करना चाहिए।

कौन-से Audio Editor का उपयोग करना चाहिए।

Audio Editor आपको बहुत ही ज़्यादा Variety में Google Playstore/Apple Store के अंदर मिल जायेंगे। यह Apps आपको Free या Paid में available होंगे। मगर एक अच्छे Audio Editor को Select करना बहुत ज़रूरी होता है जो कि Simple और Easy-to-Use हो।

मेरे Opinion में आपको Audacity को Use करना चाहिए। यह एक Free Audio Editor है जिसके अंदर आपको ज़्यादातर हर Feature मिल जायेंगे जैसे कि Noise Cancellation, Real Time Preview, आदि। पर Audacity चलाने के लिए आपको laptop या computer की ज़रूरत होती है।

Cover Art कैसे बनाएं।

जैसे कि हर एक Movie का Poster होता है और हर एक Video का एक Thumbnail होता है। उसी प्रकार हमें अपने Podcasts के लिए एक Cover Art बनाना पड़ता है। एक अच्छे Cover Art को बनाना बहुत ज़रूरी होता है जो कि Interactive हो और जिसे देखकर Podcast Listerners को आपके Podcast को सुनने में Interest आए।

आपको अपने Podcast के Cover Art को बनाने के लिए Canva का Use करना चाहिए। Canva एक बहुत ही अच्छा Platform जहाँ पर आप Cover Art को बना सकते है। इसके अंदर आपको Custom Dimensions का Option भी मिल जाएगा जिससे आप अपने अलग-अलग Platform जैसे कि Spotify, आदि के लिए उसके Specific Dimensions के Cover Arts को बना सकते है।

Description को कैसे लिखना चाहिए।

Description को कई Podcast Channels Seriously नहीं लेते है। हालाँकि अगर आपको अपने Podcast को Discoverable बनाना है तो उसके लिए एक अच्छा-सा Description लिखना बहुत ज़रूरी है।

एक अच्छे Description को लिखने के लिए आपको Keyword Research करनी पड़ती है। आपको जिस Podcast का Description लिखना होता है आपको इसके अंदर Specific Keywords को अपने Description के अंदर डालना होता है ताकि आपका Podcast Discoverable बन सके और उसके ऊपर Organic Traffic आ सके।

Theme Music को Select करना।

आपने Youtube की Videos पर देखा होगा शुरुवात और आखिरी के कुछ Seconds में वो अपने Channel और उसकी Video के Title या topic को एक Specific तरीके से हर Video के अंदर दिखाते है। उसे हम Intro और Outro कहते है।

उसी प्रकार हमें अपने Podcast Channel के अंदर Podcasts के लिए Intro और Outro के साथ एक Theme Music भी रखना चाहिए। इससे आपके Podcast की Quality Enhance होती है। क्योंकि इससे आपकी Audience का एक Mind Map Set होता है। इसलिए आप अपने Podcast Channel के लिए Free Music Archive से बिल्कुल Free Theme Music को Download कर सकते है।

Podcast Hosting कहाँ से लें?

मेरे ऊपर दिए गए सभी चीज़ों को Use करके अब आपका Podcast पूरी तरह से Ready हो चूका है। अब आपको अपने Podcast Channel के लिए Podcast Hosting को चुनना होता है। मैं आपको Podcast Hosting के लिए 2 सबसे अच्छे Options बताऊंगा।

पहला है Buzzsprout यह एक बहुत ही अच्छी Website है जो कि Podcast Hosting Provide करती है। इसके अंदर आपको एक Free Plan भी Available है। जिसका फायदा उठाने के लिए आपको Credit Card की भी ज़रूरत नहीं पड़ती है। हालाँकि Free Plan के अंदर आपको कई Restrictions और Time Limits का सामना करना पड़ता है। इसलिए आपको Paid Plan ही लेना चाहिए जिसकी Pricing $12 से $24 प्रति माह के अंदर उपलब्ध है।

दूसरा है Podbean इसकी Pricing थोड़ी ज़्यादा है। मगर इसके अंदर भी Limited Features के साथ एक Free Plan उपलब्ध है हालाँकि इसके Paid Plans $9 से $99 प्रति माह तक में मिलते है। मगर इसके अंदर आपको कई तरह के Features मिल जायेंगे जो कि कई Podcast Hosting companies provide नहीं करती है। अगर आप नया Podcast Channel बना रहे है तो मैं आपको Buzzsprout ही Recommend करूंगा।

Podcast Directories को Choose करना।

आपको अपने Podcast को सुनाने के लिए Listeners की ज़रूरत तो होती है। क्योंकि आपका Podcast पूरी तरह से तैयार हो गया है, इसलिए इसे हमे Podcast Directories के अंदर Upload करना होता है ताकि हमारे पास Listeners आ सके।

Podcast को Directories पर Upload करने का मतलब होता है कि हम अपने Podcast को कई तरह के Podcast Listeners के Platforms के ऊपर डालते है। मैं आपको Podcast Directories के 3 सबसे Best Options बताता हूँ। 

  • पहला itunes इसे हम Apple Podcast भी बोलते है इसके अंदर आपको बहुत ही अच्छे Quantity में Podcast Listeners मिल सकते है। इसलिए धीरे-धीरे सही मगर इसके ऊपर आपको वक़्त के साथ Growth ज़रूर मिल जाती है।
  • दूसरा Spotify यह कुछ सालों पहले ही Launch किया गया Platform है मगर इसने बहुत ही कम समय में अच्छी Growth कर ली है। इसलिए इसके ऊपर भी आपको अच्छी Quantity में Podcast Listeners मिल जायेंगे।
  • तीसरा Google Podcast इसका तो आपको नाम से ही अंदाज़ा हो गया होगा कि इसके ऊपर आपको कितना Traffic मिल सकता है अगर आपके Podcast की Quality अच्छी है, तो Google Podcast एक बहुत अच्छा और बड़ा Platform है आपको अपने Podcast Channel को Grow करने के लिए।

सन्दर्भ

Podcast Channel को बनाना तो आसान है मगर इसको Grow करने के लिए आपको कड़ी महनत करना पड़ती है। जैसे कि एक Youtube Channel पर जब हम 100-150 Video डालते है तो वो Grow होने लगता है उसी प्रकार जब हम अपने Podcast Channel पर Quality Podcasts को Regular डालते है तो हमारा Podcast Channel भी Grow करना शुरू कर देता है।

दूसरी चीज़ आगे जाकर Podcasts और भी ज़्यादा Trend में आएंगे ही और तब आपके Podcast Channel की Growth हो चुकी होगी। जिसकी वजह से आपके Podcast पर Listeners और भी ज़्यादा आसानी से आएंगे। और जब आपके Podcast Channel की Growth हो जाती है तो आप उसको Monetize करके एक बहुत अच्छी Earning का Source बना सकते है।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x