आज हम Youtube Automation Business क्या है और इसे आप किस तरह से start कर सकते है इस बारे में जानेंगे।
इस blog में, मै आपको youtube automation business के बारे में पूरी तरह से search engine optimization [SEO] के basis पर बताने वाला हूं।
जैसा कि आपको मालूम होगा SEO google पर किया जाता है मगर Youtube भी google द्वारा acquired है। इसीलिए Youtube में भी SEO किया जा सकता है और उसके ज़रिए हम बहुत सारे traffic को अपने channel तक पहुंचा सकते है।
जिस तरह से google पर आप अपने blogs को SEO के ज़रिये rank करते है। और उन ranked blogs से आपकी website के ऊपर Traffic आता है। उस ट्रैफ़िक से आप google adsense या affliate marketing के द्वारा पैसे earn करते है उसी प्रकार आप Youtube पर अपना channel बनाकर उसे automation में डालकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है।
चलिए अब थोड़ा detail में हम Youtube Automation के बारे में बात करते है।
Youtube Automation बिज़नेस क्या है ?
Youtube automation बिज़नेस में हम अपना खुद का youtube channel बनाते है। उसके बाद हम Youtube automation के ज़रिये बहुत सारा traffic अपने videos पर लेकर आते है।
और कुछ conditions को पूरा करके हम उन videos को monetize करते है। Youtube Automation के ज़रिए हम long term में बहुत सारा profit कमा सकते है।
आगे के blog में मै आपको पूरी Process समझाऊंगा कि कैसे हम Youtube automation start कर सकते है और youtube videos को किस तरह से monetize कर सकते है।
Youtube Automation एक तरह से youtube algorithm के favorable चीज़ करता हे जिसकी वजह से आपके channel और videos की growth होती है।
असल में youtube का algorithm कुछ इस तरह है। जब आप 1 video डालते हो तो उस पर कुछ views आते, फिर दूसरी वाली video जब आप डालते हो तो उस पर भी views आते है। कुछ पहली video के viewer तो कुछ नए viewer आते है। और दूसरी वीडियो पर जो नए viewer आते हैं उन्हें youtube हमारी पहली video suggest करता है।
अब हमने संछिप्त में जान लिया है कि youtube automation से क्या होता है तो चलिए अब इसके बारे में विस्तार से समझते। इससे पहले अगर आपको अपने Youtube Channel पर topics ढूंढ़ने में परेशानी आती है तो आप जाने कि कैसे आप अपने channel के लिए fresh video topics ढूंढ सकते है।
Youtube Automation बिज़नेस कैसे कर सकते है?
Youtube Automation को मैंने 3 stage में divide किया है। हर stage को आपको properly use करना होगा अगर एक succesful Youtube Automation बिज़नेस को start करना चाहते है।
Stage-1: Start-Up
Youtube Automation बिज़नेस start करने के लिए सबसे पहले आपको एक channel बनाना होगा। मगर channel बनाने से पहले आपको अपने channel की niche को तय करना पड़ेगा।
Niche मतलब आपके channel की category क्या होगी और आप अपने channel पर किस तरह की videos डालेंगे।
आपको हमेशा niche को चुनने से पहले 2 बातों का ध्यान रखना चाहिए:
- पहली, आप जिस niche में जा रहे है उसमे आपका interest है या नहीं?
- दूसरी, क्या आपके पास उस niche पर videos को बनाने के लिए बहुत सारे ideas है या नहीं?
यह दोनों चीज़ बहुत ज़्यादा महत्व रखती है। जब आपका interest होता है किसी चीज़ में तब आप उसपर ज़्यादा अच्छे से ध्यान देते है।
जैसे कि आजकल vloggers भी तरह-तरह के होते है कोई खाने से related video बनाता है तो कोई travel से related, मगर vlogger वही क़ामयाब होता है जिसने उसके interest के उप्पर channel बनाया हो क्युकि वही videos को regular upload कर पता है।
जब दोनों उप्पर दी गयी चीज़े niche में available हो जाये तब आप उस niche पर Channel को create कर सकते है।
हो सके तो उस channel का नाम 2-3 शब्दों के अंदर रखे तो और भी अच्छा होगा। क्यूंकि छोटे नाम के channel को लोग ज़्यादा आसानी से याद रख पाते है।
Stage-2: Ready-to-go
दूसरे stage में Channel को बनाने के बाद अब बात आती उसके ऊपर videos को डालने की। अगर आप चाहते है कि आपका चैनल automated बिज़नेस generate करे उसके लिए आपको video डालना ही नहीं बल्कि videos को consistent तरीक़े से डालने की ज़रुरत होती है।
अगर आप starting से ही एक हफ्ते में 6 videos डालते है तो आपको हर हफ्ते 6 video को डालना ही चाहिए। हो सकता है आपके पास इतना Time ना हो। इस situation में आपको script या video editor को रख लेना चाहिए। और ज़्यादा ज़रूरत पड़ने पर दोनों को भी रख सकते हो।
जब आप पूरी तरह से थक जाते है तो आपको editor और content writer या video को बनाने के लिए व्यक्तियों को रख लेना चाहिए। इसी तरह आप अपने channel को पूरी तरह से automate कर सकते है।
मेरे suggestion में आपको हर हफ्ते कम से कम 4 videos तो डालनी ही चाहिए। और अगर रोज़ एक video डालते है तो उससे अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता।
अब बात यह है कि हमें अपने channel पर कितने videos डालने पड़ेंगे एक अच्छा profit margin पाने के लिए। अगर आपका channel का niche, bollywood या songs या comedy के अंदर आता है तो आपको channel पर 50-60 videos के बाद ही अच्छा ख़ासा returns आने लगेगा।
मगर वहीं अगर आपका niche micro audience के अंदर आता है तो आपको एक अच्छे returns को पाने के लिए कम-से-कम 150-200 videos डालनी ही पड़ेंगी।
Niche चाहें कोई भी हो आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि जिस consistency पर आपने videos डालना start किया था उसी consistency से डालते रहे। इस तरीके से आपका channel लम्बे समय तक grow होता रहेगा।
Stage-3: Monetize
एक अच्छे niche का channel बना लिया, videos भी बना ली जिस पर views आ रहे है अब अगला step है पैसे कमाने की। अब हमें अपनी videos को monetize करना होगा।
आपकी इन videos को monetize करने के लिए Youtube में basically 3 तरह के options available होते है-
- Google adsense
- Sponsorship
- Affiliate Marketing
Google Adsense
Google adsense से आपके videos पर ads आने लगते है। यह earning fixed होती है। मगर google adsense का approval लेने के लिए आपको एक साल के अंदर अपने channel पर 1000 subscribers और 4000 hours का watchtime लाना पड़ता है। इन conditions को पूरा करने के बाद ही आपकी वीडियो monetize हो सकती है adsense के ज़रिए।
Sponsorship
Sponsorship आपको आसानी से मिल जाती है। जब आपके videos को views आने लगते है। तब आपके पास खुद कई brands आपसे contact करते है।
वो आपकी video में अपने product या service का advertisement करवाते है।
Sponsorship में 2 तरह से video बन सकती है। एक dedicated video जिसमे हम brand के लिए पूरी एक dedicated video को बनाते है। और दूसरा integrated video जिसमें हम brand के product या service को अपने video में, किसी act या फिर एक break के अंदर Promote करते है।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing में हम किसी भी product और service को review करते है। और उसको अपने referral link या फिर referral code के द्वारा viewers को buy करने के लिए कहते है। इसमें हमें business owner हर link पर click के या फिर हर referral code अगर viewer use करता है उस पर commision provide करता है।
कई ऐसी कंपनी है जो आपको बहुत अच्छे-अच्छे offers देती है। आजकल सबसे ज़्यादा वो आपको referral code provide करती है और अगर वो referral code से viewer product या service लेता है तो viewer को discount मिलता है। और उन viewers ने code को apply किया इसलिए आपको कमिशन मिलता है।
निष्कर्ष
Youtube Automation का benefit थोड़ा देर से मिलता है, पर मिलता ज़रूर है। यह आपको बहुत ज़्यादा profit कमा कर दे सकता है। बहुत से लोग इस वक़्त youtube automation का उपयोग करके अपने channel को grow कर रहे है। मेरे personal experience के हिसाब से youtube automation सबसे best तरीका है अपने लिए एक नया income source बनाने का।