Youtube इस दौर में पैसे कमाने का आसान option लगता है क्योंकि ज़्यादातर लोग यही सोचते है कुछ videos बनाने के बाद वो उसे Youtube पर upload करेंगे और फिर आसानी से पैसे कमाएंगे|

पर सच्चाई ये नहीं है!

कुछ time पहले तक Youtube से पैसे कमाना मुश्किल नहीं था पर अब ज़्यादा video creators बढ़ने की वजह से competition बढ़ चुका है|

अगर आप अच्छी videos बनाते है तो आपके channel पर views और subscribers आने चाहिए पर कभी कभी new channels के साथ ऐसा नहीं होता|

ऐसे में new channel शुरू करने वाला कोई भी इंसान हिम्मत हार कर channel बंद करने की सोचता है|

पर एक चीज़ है जो हर video creator को video बनाने से पहले करनी चाहिए और उसे “Keyword Research” कहते है|

इससे आपकी मेहनत से बनाई videos पर views आने के chances बढ़ जाते है!

Youtube views

YouTube Keyword रिसर्च क्या है

जब आप, मैं या कोई और online user Youtube पर जाकर कोई word search करता है तो उसे कुछ videos के results मिलते है!

अब Youtube वही videos आपको दिखाता है जो word आपने search किया और जो word video के title और description में भी था|

यानी एक video creator के तौर पर अगर आप सही keywords अपनी videos में डालें तो Youtube बेहतर समझ पता है की आपकी video किस बारे में है और उसी तरह के लोगो को वो आगे दिखा पाता है!

weight loss keywords

Youtube Keyword Research ज़रूरी क्यों है!

Keyword research करने से आपको 3 फायदे होते है जो की नीचे दिए गए है:-

Search Engines Video को समझ पाते है:- आपकी video के title और description में जो keywords है वो तो Youtube को बताते ही है की आपकी video किस बारे में है साथ ही उन्ही keywords को अपनी video में बोलने से Youtube बेहतर समझ पाता है की आपका video topic क्या है क्योंकि Youtube आपकी video में बोले words को सुनकर समझ सकता है|

Youtube video animated preview

Online Users बेहतर समझ पाते है:- जब असली users Youtube में कोई keyword डालते है और उन्हें उसी keyword वाली video मिलती है तो उनके विश्वास बढ़ जाता है जिसका मतलब है आपकी video पर ज़्यादा clicks होंगे और ज़्यादा clicks का मतलब ज़्यादा views आएँगे|

Videos Google पर भी rank होने लगती है:- अपनी video में सही से डाले हुए keywords आपको extra benefit दे सकते है! जब कोई user किसी भी topic पर Google पर search करता है तो वहाँ Google videos भी suggest करता है! अगर आपकी video अच्छी है साथ ही keyword placement अच्छी है तो आप Youtube के साथ-साथ Google से भी free में views ले सकते है|

youtube ranked videos on Google SERP

Youtube Keyword Research कैसे करते है?

ये सुनने में काफी मुश्किल लगता है पर असल में ये काफी आसान चीज़ है|

Keywords Research करने के लिए आपको ज़्यादा कुछ नहीं बस 2 चीज़े चाहिए जो नीचे दी गयी है:-

  • Google Chrome Browser
  • Google Keyword Planner

Google Keyword Planner इस्तेमाल करने के लिए आप Google Ads पर signup कर सकते है|

ये दोनों चीज़ें होने के बाद आपको इस्तेमाल करना होगा “Tripod Rule” जिसके ज़रिए आप सबसे बेहतर keywords ढूँढ कर अपनी videos बना सकते है|

Tripod Rule क्या है?

Tripod Rule एक तरीका है जिससे आप एक keyword का search volume, competition और उसकी अपने topic के साथ relevance check करते हो ताकि वो आपके content को अच्छे से describe भी कर पाए और search engines से traffic भी ला पाए|

अब tripod rule में search volume, competition, relevance का मतलब होता है:-

  • Search Volume:- एक महीने में लोग किसी keyword को कितनी बार search करते है?
  • Competition:- उसी keyword पर और कितने लोग content बना रहे है?
  • Keyword Relevance:- उस keyword का इरादा क्या है और वो keyword आपके content से कितना relatable होगा?

ये 3 बातें समझने के बाद keyword को अपनी video में डालने से ज़्यादा views आने के chances हो जाते है|

अब जानते है इन्हीं 3 चीज़ों को आप एक keyword में कैसे पहचानेंगे|

Keyword का Search Volume

search volume ढूंढने के लिए आपको बस 2 तरीके इस्तेमाल करने है जो नीचे दिए गए है

1) Keyword Planner

Keyword planner” Google का एक tool है जिसे आप “Google Ads” में जाकर इस्तेमाल कर सकते है|

इस tool में जाकर simply आप जिस keyword पर video बनाने की सोच रहे है उसे डालकर enter press करिए|

यहाँ आपको उस keyword का search volume मिल जायेगा|

ऊपर language बदल कर आप ये भी देख सकते है की आपकी language में उसी keyword का एक महीने में search volume कितना है|

Youtube keyword research in keyword planner

2) छोटे Youtubers की Ranked Videos

Keyword planner में search volume देखने के बाद आप उस keyword को youtube में डालकर enter दबाइये|

अब यहां आपको top 10 videos को खोलकर उनके channel पर जाकर subscribers देखने है|

जिस channel के subscribers कम हो यानी 10k से 100k तक हो तो समझिये उनकी video quality की वजह से rank हुई है|

अब उस video को upload हुए कितना time हुआ और उस पर views कितने आए उस हिसाब से average निकाल लीजिए की एक महीने में उस video पर कितने views आते है|

जैसा की video में 7 महीने में 4k views आए है तो हर महीने इस video पर 571 views आते होंगे!

youtube ranked videos

Keyword का Competition

Competition देखे बिना video बनाना एक ग़लती है क्योंकि आपको ऊपर आने के लिए सबसे ज़्यादा quality देनी पड़ती है और अगर आप वो नही देते तो आपकी video भीड़ में खो जाएगी|

तो एक keyword जिस पर आप video बनाना चाहते हो उसका competition देखने के लिए आपको 3 काम करने पड़ेंगे जो की नीचे दिए गए है|

1) Keyword Planner से competition देखना

सबसे पहले आपको keyword planner के ज़रिए अपना keyword डालकर देखना है की उसका competition कितना है|

अगर competition “Medium” या “High” है तो उस keyword पर video बनाकर rank करना बहुत मुश्किल होगा खासकर तब अगर आपका channel नया है तो|

इसलिए वो keywords चुनिए जिनका competition “low” हो!

find low competition keywords with keyword planner

2) कितनी Videos में exact match keyword है

अब आप उस keyword को यानी जिस पर competition “low” था keyword planner में उसे जाकर आप chrome browser में new incognito window में Youtube खोलकर search करिए|

अब देखिये की top की 10 से 20 videos में क्या वही exact keyword लोगो ने इस्तेमाल किया है?

अगर हाँ तो competition बढ़ रहा है और आपका ऊपर आना मुश्किल हो जाएगा पर अगर बहुत काम लोगो ने जैसे 4 या 5 लोगो ने ही उस keyword को ditto इस्तेमाल किया है तो आपकी video rank हो सकती है|

Exact match keywords in ranked video titles

3) Top Videos की Language देखना

अब उसी keyword को जिसे आपने incognito window में Youtube खोलकर search किया था उसमे top 10 videos में देखिये की क्या सभी videos उसी language में है जिसमे आप video बनाने की सोच रहे है|

मान लीजिए आप एक keyword पर hindi में video बनाने वाले है और उस keyword पर जो videos rank हो रही है उसमे कुछ videos english में भी है तो ऐसे में वो आपके competitors नहीं है|

check languages of ranked videos

keyword की Relevance

एक keyword की relevance जानने के लिए आपको 2 चीज़े समझनी पड़ती है जो की नीचे दी गयी है

1) Keyword की Intent

search volume और competition देखने के बाद बात आती है keyword की intent देखने की बारी|

अगर कोई youtube पर search करता है “SEO” तो इसका मतलब है उसे SEO क्या है और कैसे काम करता है इसके बारे में जानना है|

वहीं अगर कोई Google और “Sport Shoes” search करता है इसका मतलब है की उसे shoes khreedne है या sport shoes कैसे दीखते है ये जानना है|

इस तरीके से keyword की intent यानी इरादा समझ के अपनी video उस हिसाब से बनाने से आपको Youtube पर बेहतर watch time मिलता है!

Keyword Intent को और अच्छे से समझने के लिए नीचे video देखें!

2) Keyword के long-tail variations (Topics)

Intent समझने के बाद keyword की long-tail variations समझना ज़रूरी होता है ताकि आप ज़्यादा से ज़्यादा related topics अपनी video में cover कर सको और उस video को अच्छा watch time मिले|

मान लो आप SEO के ऊपर एक video बना रहे हो तो इसके long-tail variations कुछ इस तरह होंगे:-

  • SEO क्या है?
  • SEO क्यों ज़रूरी है?
  • SEO कितनी तरह का होता है?
  • SEO सीखने में कितना time लगता है?

ये कुछ long-tail variations है या कह लीजिए topics के अंदर sub topics है जिन्हे आप अपनी video में cover करते हो तो आपकी video के rank होने के chances बढ़ जाते है|

क्योंकि Youtube आपकी audio सुनकर recognize (पहचान) कर सकता है और समझ सकता है कि आपने अपनी video में क्या बोला|

साथ ही आप जितने topics अपनी video में अच्छे से explain करेंगे लोग आपकी video ज़्यादा देर तक देखेंगे जिससे आपको अच्छा watch time मिलेगा और आपकी video suggested feature से ज़्यादा views ले पाएगी|

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x