आज के वक़्त में Digital Marketing को सीखने में बहुत से लोग Interested होते है मगर उनको कई तरह की Problems दिखती है जिनको देखकर वो Digital Marketing में नहीं आते है।

जैसे कि कई लोगों को आज भी लगता है कि Digital Marketing में कोई भी Scope नहीं है और उन्हें कोई भी Stable Digital Marketing की Job नहीं मिल सकती है।

मगर जैसे-जैसे आज के ज़माने में Online Trend बढ़ रहा है Digital Marketing की Opportunities भी उतनी ही ज़्यादा बढ़ रही है। और अगर आप Digital Marketing के बारे में Knowledge रखते है तो शायद आपके लिए भी कोई Opportunities Available हो।

आज के Blog में, मैं आपको Digital Marketing Jobs कैसे लें, इस बारे में ही बताऊंगा।

Digital Marketing Jobs लेने के 3 तरीके

Digital Marketing Job आपको बहुत ही आसानी से मिल सकती है अगर आप Search Engine Optimization [SEO], Social Media Marketing [SMM], Email Marketing, Search Engine Marketing, Influencer Marketing में से किसी के बारे में अच्छे से जानकारी रखते है।

चलिए, बिना किसी देरी के जानते है कि किस तरह से आप Digital Marketing Jobs के लिए Apply कर सकते है –

Naukri.com

Naukri.com का सुनकर आपको लग रहा होगा कि मैं आपको सिर्फ Jobs की Sites पर Apply करने की बात कर रहा हूँ। और Naukri.com पर तो आप भी Apply कर ही देते है और उसका Response नहीं आता है मगर सच यह है कि Naukri.com एक बहुत ही Underrated Website है। क्योंकि लोगों को इसे सही तरीके से use करना ही  नही आता है।

इसके अंदर सबसे Important चीज़ होती है कि हम अपने Profile को अच्छी तरह से Update करते रहे Time-to-Time, साथ ही हमे इसके अंदर अपने Resume को बिलकुल Modern तरीके से बनाकर डालना चाहिए।

अगर आपको Modern Resume को बनाने में दिक्कत आ रही है तो आप Canva की Website पर जाकर बहुत सारे नए और Free Resume Template में से किसी पर भी अपना Resume बना सकते है।

Naukri.com का Algorithm बहुत ही Simple है आपकी Profile जितनी अच्छे तरीके से भरी होगी वो उसे उतना ही अच्छे से Recommend करता है। और अगर आपका Resume अच्छा होता है तो Recruiters आपकी Profile के ऊपर Action लेते है। जिससे Naukri.com और भी आगे, बहुत से अच्छे Recruiters को आपकी Profile Recommend करता है।

Linkedin

Linkedin में कई लोगों को Jobs के लिए Apply करने में, कई तरह की Problems आती है जबकि Linkedin के ऊपर बहुत-सी Company के HR Employees Available होते है। जो कि बहुत आसानी से आपको Digital Marketing Job का Offer दे सकते है। 

हालाँकि, कई बार जब आप HR से, Linkedin पर Directly Contact करते है तो उनका जवाब नहीं आता है। इसलिए, अगर आप HR Employees के ज़रिए Digital Marketing की Job नहीं लेना चाहते है।तो आपको Linkedin के Search Bar में ‘Digital Marketing’ को डालकर, उसमें People को Select करके पता करना चाहिए कि कौनसे लोग इस वक़्त में Digital Marketing की Position पर काम कर रहे है।

ताकि, आपको जब उन लोगों की List दिखती है जो Digital Marketing में काम करते है तो आप उन लोगों में से 5 से 10 लोगों को रोज़, अपनी Profile के साथ Connect कर सकते है।

जब आपका Account उन लोगों से Connect हो जाता है तो आप उन्हें Message कर सकते है। जिसमें आप उनको Message में बोल सकते है कि अगर उनकी Company में कोई भी Digital Marketing Jobs की Position खाली हो तो वो आपसे Contact कर सकते है।

कई Employees हो सकता है आपको Offer देने के बदले आपसे पहले Month की Salary का कुछ हिस्सा मांगे जो कि आपके ऊपर है कि उसे आप Accept करें या नहीं। मगर इस तरह से भी कई लोग अपनी Jobs को ले लेते है।

Use Reference

यह एक Online नहीं Offline तरीका है। इसके अंदर हम अपने जानने वाले उन लोगों से Contact करते है जो कि ऐसी Company में काम करते है जहाँ पर Marketing, Sales और IT जैसे Department होते है।

ऐसे लोगों से आप Contact करके अपने  Resume को दे सकते है। और उन्हें बोल सकते है कि अगर उनकी Company में कोई भी Digital Marketing की Job निकले तो वो आपको Refer कर सकते है।

जैसा कि मैंने Linkedin में बताया था अगर आपकी Job लगती है तो आपको Commission या Salary में से कुछ हिस्सा Employee को देना पड़ता है कुछ इसी प्रकार Reference के अंदर यह और भी ज़्यादा चलता है। लोग आपको Refer करने के बदले आपसे आपकी Salary का कुछ हिस्सा या Commission मांग सकते है।

जो कि देना या नहीं देना पूरी तरह से आप पर Depend करता। हालाँकि कई लोग इसी प्रकार Reference के ज़रिए Digital Marketing Jobs को लेते है।

सन्दर्भ

Digital Marketing की Growth, 2020 में Covid-19 आने के बाद, Lockdown के अंदर बहुत ज़्यादा बढ़ गयी है। जिसकी वजह से इस Field के अंदर, आपको बहुत सारी Jobs Opportunities मिल सकती है।

मेरे दिए गए तरीको से आप अपने लिए Digital Marketing के अंदर, एक अच्छी-सी Job को ढूंढ सकते है। अगर आपको Digital Marketing के बारे में पूरी तरह से जानकारी चाहिए कि उसके अंदर क्यों और कितना Scope है तो आप मेरे इस Blog ‘Digital Marketing Industry: Everything You Need To Know’ को पढ़ सकते है।

इसको पढ़ने से आपको Digital Marketing के Scope और उसकी Job Opportunities के बारे मे अच्छे से जानकारी मिल जाएगी। जिसके बाद आप अपने लिए Digital Marketing की एक Suitable Field को चुन सकते है और उस Field के अंदर अपने लिए Job को ढूंढ सकते है।

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x