Email Marketing सबसे सफ़ल marketing strategies में से एक strategy मानी जाती है! Email marketing का Return rate $44 प्रति $1 spend करने पर आता है 

इस strategy के अंदर हम अपने email subscribers को अपने products और services के बारे में Email करते है मगर हर एक subscriber को personal email करने में बहुत वक़्त लग सकता है  वक़्त के साथ, जब आपका business बहुत बड़ा होता है तो आपके पास लाखों email addresses हो सकते है 

इसलिए Online हमें बहुत सारे marketing tools मिल जाते है जिनके ज़रिए हम bulk में हमारे subscribers को email कर सकते है 

अगर आपने मेरा “Marketing Strategies और उनके Return Rate का blog पढ़ा है तो आपको पता होगा की Email Marketing का return rate बाकी सारी strategies से कितना बेहतर है

Deliverability rate क्या है?

जब भी आप email marketing के लिए किसी marketing tool को select करते है तो उसके deliverability rate को जानना बहुत ज़रूरी होता है 

आख़िर deliverability rate इतना महत्व क्यों रखता है? यह जानने के लिए, चलिए deliverability rate क्या होता है यह जानते है 

जब हम marketing tools के ज़रिए से bulk में हमारे email subscribers को email भेजते है तो उसमें से कितने percent लोगों के inbox में email जाएगा उस rate को ही deliverability rate कहते है 

Deliverability rate को प्रति 100 email में से कितने Inbox तक पहुंचे, इससे ही पता लगाया जाता है 

Inbox के अलावा हमारा email , spam या promotion folder के अंदर भी जा सकता है और इन दोनों folder को अधिकतर लोग कभी देखते भी नहीं है इस वजह से हमारे emails को Inbox तक पहुँचाना ज़रूरी होता है 

Marketing tools का deliverability rate कई technical चीज़ों के वजह से अलग हो सकता है 

कुछ चीज़े जिनकी वजह से आपके tool का deliverability rateआपकी वजह से भी खराब हो सकता है जैसे कि बहुत ज़्यादा images को email में डालने से, email के अंदर promotional words डालने से, आदि 

वैसे भी हमें इतनी technical चीज़ों के अंदर जाने की ज़रूरत नहीं है Marketing tool को चुनने की choice अपनी होती है! हमें वही marketing tool चुनना चाहिए जो अच्छे deliverability rate के साथ-साथ हमारे budget में भी आ जाए 

इस Blog में मैं आपको 10 Marketing tools के deliverability rate और pricing के बारे में पूरी जानकारी दूँगा  जिससे आपको marketing tool चुनने में आसानी होगी 

10 Marketing tools और उनके Deliverability Rate

चलिए, एक-एक करके आपको मेरे द्वारा चुनी गयी Top 10 Best deliverability rate देने वाली marketing tools के बारे में बताता हूँ मैं blog में free plans को explain करूंगा और paid plans जानने के लिए आप title पर click/tap कर सकते है 

Mailchimp 

Mailchimp एक बहुत अच्छा option है अगर आप एक reasonable price में अच्छी service चाहते है! इसका deliverability rate भी 82.6 है 

Mailchimp के पास 4 तरह के pricing plans उपलब्ध है Free, Essentials, Standard, और Premium. 

Free वाले plan में आप 2000 email addresses add कर सकते है और month में 10000 emails [एक दिन में 2000 maximum ] भेज सकते है Mailchimp के पास email design करने के लिए कई तरह के free templates available है 

Mailchimp, non-profit organizations के लिए paid plan पर 15% का discount देता है! इसके लिए Non-profit Organizations को Mailchimp billing team को अपने business के Website link के साथ discount के लिए request करना होगा 

Mailchimp

Mailerlite 

हमारा दूसरा email marketing tool है Mailerlite, इस tool का deliverability rate 89 है 

Mailerlite हमें 3 pricing plans बताता है Free, Growing Business और Advanced जिसमे Free plan में आप अपने 1000 email addresses add कर सकते है और एक month में 12000 email तक भेज सकते है 

Mailerlite आपको हर एक plan के साथ drag & drop editing का option देता है इसकी मदद से आप अपने emails को बहुत आसानी से बना सकते है 

यह tool आपको pop-up forms का भी option provide करता है जिससे आप अपने email में pop-up form भी add कर सकते है 

Mailerlite

Benchmark

Benchmark हमारी list का तीसरा tool  है! इस tool का deliverability rate 75.8 है

Benchmark हमें 2 प्रकार के pricing plans provide करता है पहला Free और दूसरा Pro, Benchmark का free plan सिर्फ उसके features को हम समझ पाए इसलिए लाया गया है| इसके दोनों plan के अंदर free support staff आता है 

Free plan के अंदर आप Drag & Drop Editor, Signup Forms, Google Analytics Tracking आदि का उपयोग कर सकते है मगर यह सिर्फ आपको month में 250 emails ही भेजने देता है 

Benchmark

ConvertKit

ConvertKit email marketing करने के लिए बहुत अच्छा option है क्योंकि इसका deliverability rate 88 है 

ConvertKit के अंदर हमें 3 pricing plans मिलते है इसके free plan के अंदर आप सिर्फ 1000 लोगों के email addresses add कर सकते है ConvertKit के free plan के अंदर monthly emails भेजने की कोई condition नहीं है मगर आप sirf 1000 लोगों को ही भेज पाएंगे 

ConvertKit अपनी तरफ से नए online business owners को free course provide कर रहा है इस course के अंदर आप अपने online business को कैसे successful बना सकते है इस बारे में बताता है 

convertkit

SendinBlue

Email marketing के लिए पांचवा marketing tool में मै आपको SendinBlue बताने वाला हूँ इसकी deliverability rate 75.6 है यह tool छोटे business owners के लिए बहुत अच्छा है 

इसके अंदर आपको 3 तरह के pricing plans मिलेंगे Free जिसमें आप Unlimited emails addresses तो add कर सकते है मगर सिर्फ 300 Emails per day भेज सकते है| इसके अलावा Lite और prime दो तरह के paid plans भी उपलब्ध है 

SendinBlue के अंदर आप emails को customize कर सकते है अपने products या services की images को template में लगाकर 

Send in blue

Aweber

AWeber एक economical और easy-to-use tool है इसका deliverability rate 79.8 है 

AWeber हमको सिर्फ 2 तरह के pricing plans provide करता है AWeber free और AWeber pro, Free वाले Plan के अंदर आप 500 email addresses को add कर सकते है मगर एक month में सिर्फ 3000 तक ही emails भेज सकते है 

इस tool का free plan आपको थोड़ा कम लग रहा होगा मगर यह tool आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के features provide करता है, जो कि कई competitors free plan में नहीं कर पाते है जैसे कि 100 से ज़्यादा free template जिस पर आप अपने emails design कर सकते है 

Aweber

GetResponse

GetResponse automated lead generation के लिए बहुत ही अच्छी marketing tool है हालांकि इसका deliverability rate 78 है 

GetResponse एक tool ही नहीं बल्कि बहुत अच्छा knowledgeable platform है यह आपको हर तरह की problems का solution अपने tool के अंदर बताता है इसके अंदर आपको 4 pricing plans मिलते है इन plans के नाम हैं free, basic, plus,और professional.

Free plan के अंदर आप 500 email addresses add कर सकते है और उन email addresses पर आप  unlimited emails भेज सकते है GetResponse Free plan के अंदर भी visual editor उपलब्ध करता है 

Get response

Drip

Drip हमारी list का आठवां tool है यह tool market में अभी नया आया है इसका deliverability rate 89.8 है 

Drip के pricing plans आपके पास कितने email subscribers है उस पर depend करता है| यह tool 14 दिन का free trial देता है मगर इसका कोई भी free plan उपलब्ध नहीं है 

हालांकि यह आपको free trial के अंदर उसके सारे features को use करने का मौका देता है ताकि आप decide कर पाए की आपको paid plan लेना है या नहीं 

Drip नई e-commerce websites को service provide करने में best है यह अपने हर plan के साथ 24/7 support staff provide करता है 

Drip

ConstantContact 

ConstantContact को कोई भी beginner चला सकता है ConstantContact का deliverability rate 93 है इसका Drag & drop feature सबसे आसान है आप बिना किसी coding knowledge के भी बेहतरीन किस्म के email design कर सकते है 

ConstantContact के pricing plans सिर्फ 2 तरह से दिए गए है core और plus, इसका कोई भी Free plan नहीं है हालांकि यह आपको 60 days का free trial provide करवाता है 

यह आपको 100 से भी ज़्यादा pre-built mobile optimized templates देता है जिससे आपको अपने भेजे गए emails पर बहुत ज़्यादा अच्छा response आता है 

Constant contact

ActiveCampaign

ActiveCampaign हमारी List का सबसे आखिरी tool है| मगर इसका deliverability rate भी बाक़ी सभी से ज़्यादा 96 है 

ActiveCampaign हमें 3 तरह के Pricing plans देता है Lite, Plus, और Profesional, इसका भी ConstantContact की तरह कोई भी free plan नहीं है मगर आप तीन में से किसी भी एक plan को 14 दिन का free trial ले सकते है 

इसमें आपको 125 से भी ज़्यादा free template मिल सकते है| जिन्हे आप अपने email को unique बनाने के लिए use कर सकते है और फिर उन्हें अपने subscriber को email कर सकते है

Active campaign

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x