आज के वक़्त में, कई लोग अपने business के लिए website को बनाते है मगर बहुत से लोगों को Site Structure के बारे में पता नहीं होता या फिर वो उस पर ध्यान नहीं देते है।
जब भी हम किसी website के ऊपर जाते है और अगर उस website का site structure अच्छा नहीं होता है, तो हम उस website के content को अच्छे से access नहीं कर पाते या वहां तक पहुंच ही नहीं पाते।
किसी भी website को Users के साथ अपनी Engagement को अच्छा रखना है तो उसे अपना site structure अच्छा रखना बहुत ज़रूरी होता है।
Site Structure क्या है?
Site Structure का मतलब होता है कि हम हमारी website के Content को किस तरह से उसके ऊपर organize और categorize करते है।
एक website के अंदर, कई तरह के topics हो सकते है जिनके बारे में हम अपनी website के ऊपर posts या pages के रूप में content डालते है। और Site Structure के ज़रिए, हम इन posts और pages को अपनी website के ऊपर अच्छे तरीके से Group, Interlink, और Present करते है।
Site Structure को SEO के अंदर एक बहुत ही important चीज़ माना जाता है क्योंकि Site Structure को अच्छा रखने से Users का experience अच्छा होता है।
अगर आपकी Website का Site Structure अच्छा नहीं है तो कई बार जो Users आपकी website के ऊपर किसी page या post को ढूंढने की कोशिश करते है मगर वह खराब Site Structure के कारण, वो उस Content को ढूंढ नहीं पाते है। जिस वजह से उस website का Bounce rate बढ़ जाता है।
इससे आपकी Website का Bounce Rate बढ़ता है। अगर आपको Bounce Rate के बारे में Detail में जानकारी चाहिए है तो आप मेरा यह blog – Bounce Rate कैसे घटाये? पढ़ सकते है।
Site Structure क्यों ज़रूरी है?
Site Structure को हमें अच्छा क्यों रखना चाहिए, इसके मैं आपको बहुत ही Simple से तीन reasons बताऊंगा-
- User Experience – अच्छे Site Structure के होने से, Users जब हमारी website पर आते है तो वह लोग हमारे Content को अच्छी तरह से explore कर पाते है।Users हमारी Website पर, अच्छे Site Structure होने की वजह से सारे content तक आसानी से Navigate कर पाते है। और साथ ही, Content को interlink करने की वजह से relevant content तक जल्दी पहुंच पाते है। इससे हमारी website का Bounce Rate और Dwell Time भी बहुत अच्छा हो जाता है। Easy to Edit Content- Site Structure के ज़रिए, हमें अपनी website के Content को आसानी से ढूंढ कर, Edit और Update कर सकते है। क्योंकि Site Structure से हम posts और pages को बहुत अच्छे से Maintain करते है। अगर आपका Content categorized ना हो तो जब आपके posts और pages के numbers बढ़कर 50 -100 से ज़्यादा हो जाते है तब किसी Specific Post या Page को Update करने के लिए ढूंढ़ना बहुत मुश्किल पड़ सकता है।
- Crawler के साथ Interaction – Crawler एक program होता है जो कि Search Engines द्वारा उपयोग किया जाता है। यह program हमारी website के Content को अपने Search Engine के Database में store करता है।जब Google या फिर किसी भी Search Engine का crawler, एक अच्छे Site Structure की crawling करता है तो वो बहुत आसानी से होती है। क्योंकि आपके Website के Pages और Posts एक-दूसरे से अच्छी तरह से Interlink और Connected होते है। और साथ-ही crawler आपकी website पर आता है तो बहुत आसानी से अपना data extract कर लेता है क्योंकि आपकी website का structure सही तरह से बना हुआ होता है।
Site Structure कैसे बनाए?
हर Website के अंदर, अलग-अलग तरह की Head Categories, Categories और Sub-categories होती है। हमें उसके niche और categories को ध्यान में रखते हुए ही अपने Site Structure को चुनना चाहिए।
मैं आपको बताऊंगा कि कौन-से 3 सबसे Common Site Structure है जो कि ज़्यादातर websites द्वारा use किए जाता है –
Sequential Structure
Sequential Structure को ज़्यादातर Small businesses और Micro niche के bloggers use करते है। जैसे कि मैंने खुद अपनी website पर इसका use किया हुआ है।
इसके अंदर हम अपने Domain name के बाद Directly head category और फिर Post name या Page name डालते है। कई बार Domain Name के बाद सिर्फ Post name और Page name से भी हम Site Structure को built करते है। आसानी से समझने के लिए आप नीचे मेरे उदाहरण को देख सकते है।
मैंने अपनी website के Site Structure को इस तरीके से ही built किया है क्योंकि मै एक Micro niche पर blogging करता हूँ।
Hierarchical Structure
Hierarchical Structure को Multi-niche की websites ज़्यादातर अपने site structure के रूप में use करती है। क्योंकि इनके Niche के अंदर Various topics के बारे में बात की जाती है।
जैसे कि एक News website के अंदर Sports, Politics, Crime आदि जैसे अलग-अलग topics के बारे में लिखते है। और इसके अंदर भी इनको कई Categories में बातें जाता है। उदाहरण के लिए आप नीचे मेरी डाली हुई Graphic को देख कर समझ सकते है।
इसमें पहले Domain Name आता है फिर Category और फिर Post Name या Page Name आता है।
यह Website Multi-niche की है, और इसने Hierarchical Site Structure का उपयोग किया है।
Webbed Website Structure
यह Site Structure E-commerce website के लिए बहुत ज़्यादा Suitable होता है। मगर यह Site Structure को बनाना थोड़ा मुश्किल होता है।
इसमें हम Domain Name के बाद Category फिर Sub-category, और फिर Product page के नाम को डालकर Site Structure को बनाते है। इसको आप Amazon, Flipkart जैसी websites पर आसानी से देख सकते है।
इसके अंदर बहुत अच्छे से Categorization होती है। इसके Categorization को समझने के लिए नीचे एक graphic दिया हुआ है।
इसके वजह से Crawler आपकी website को बहुत ही आराम से Inspect कर पाता है।
इसके अंदर हमें Categories को balance करके डालना होता है जैसे कि अगर आप एक Category में 2 Sub-category रखते है तो दूसरी Category में भी 2 Sub-category रखनी चाहिए ताकि Site Structure Balanced रहे।
सन्दर्भ
अगर आप अपनी website को User-Friendly बनाना चाहते है तो उसका Site Structure सही तरीके से Design करना पड़ता है। साथ ही अगर आप एक Blogger है और आपकी website का Navigation अच्छा होता है तो आपकी website पर Adsense भी आसानी से approve हो जाता है।
अगर आपकी website पर Adsense Approval आने में problem आ रही है तो आप मेरे blog – Adsense Approval कैसे लें? को पढ़ सकते है।
अच्छे Site Structure का होना SEO के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण चीज़ है। SEO के इस part को हम बहुत ही आसानी से Change और Improve कर सकते है।
वक़्त के साथ आपकी Website की Growth बढ़ती है और एक अच्छा Site Structure उस Content को अच्छी तरह से Maintain और Organized करके रखता है।